सीबीएसई 10वीं की वार्षिक परीक्षा में द डीपीएस बना अनुमंडल टॉपर
शत प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता, 97.8 प्रतिशत अंक लाकर स्निग्धा बनी अनुमंडल टॉपर तिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि अनुमंडल में टॉप की है। दूसरे स्थान पर डीएवी के छात्र आर्यन कुमार रहे।...

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे खिल गए। परिवार में उत्सवी माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी सफल व टॉपर छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर कर उनके हौसले बुलंद किये। आगे की उड़ान के लिए जोश भरा। बताया कि 10वीं कक्षा में स्निग्धा कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि अनुमंडल में टॉप की है। दूसरे स्थान पर डीएवी के छात्र आर्यन कुमार रहे। उन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले। डीएवी के ही जस प्रसाद को 96.6 प्रतिशत व शिवानी गुप्ता को 95.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।
द डीपीएस के सत्यम गौरव ने 96.6%, प्राची कुमारी ने 96% तथा शिवम कुमार ने 95.8% अंक प्राप्त किये हैं। वहीं द डीपीएस की बेटियों ने भी अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ायी है। क्षिप्रा कुमारी ने 92.8%, पलक सिंह ने 92.6%,निधि कुमारी 91% अंक लाकर यह साबित कर दी है कि हम भी किसी से कम नहीं है। प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. बसंत कुमार दास, शिक्षक कमलेश कुमार, विनय कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि ने बधाई दी। स्कूल के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है। वहीं डीएवी स्कूल सेमरा की प्राचार्या प्रमिला सिंह ने बतायी कि 10वीं कक्षा में शत-प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। परीक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि मोहित राज को 93.4%, अदिति कुमारी को 92.8%, सौम्या कुमारी को 92.6%, आयुषराज पांडेय को 91.6%, सुरुचि कुमारी को 91.2% तथा आस्था कुमारी को 91% अंक मिले हैं। फोटो नंबर-65 कैप्शन- शहर की द डीपीएस धावा में सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाते स्कूल प्रबंधन के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।