राजद की विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर परिचर्चा
चेनारी, एक संवाददाता।ग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने पर काम किया जाएगा। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर व

चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक होटल में मंगलवार को राजद चेनारी विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा की हुई। परिचर्चा में पार्टी नेताओं ने कहा कि सूबे में राजद सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक बहन को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वृद्धजन पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की जाएगी। प्रदेश में उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने पर काम किया जाएगा। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर व संचालन प्रखंडध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने किया। मौके पर पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, आरती देवी, बेलाल खां, नथुनी पासवान, शेखर पासवान, अशोक भारद्वाज, विनय पाल, अमित रंजन, रंगलाल डोम, बबन यादव ,जोखन बेग, इमरान खां आदि थे।
फोटो नंबर-14 कैप्शन- राजद की परिचर्चा में भाग लेते नेता व कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।