Controversial Statement by MP Minister on Colonel Sofia Quraishi Sparks Political Outrage मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान, माफी मांगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsControversial Statement by MP Minister on Colonel Sofia Quraishi Sparks Political Outrage

मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान, माफी मांगी

मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान, माफी मांगी

भोपाल/नई दिल्ली, एजेंसियां/वि.सं.। मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया है। इस बयान पर जब राजनीति गरमाई तो मंत्री ने माफी मांग ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। दरअसल, इंदौर में आयोजित हलमा कार्यक्रम को मंत्री कुंवर विजय शाह जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की कार्रवाई के बारे में मीडिया ब्रीफिंग को लेकर सुर्खियों में आई कर्नल के लिए मंत्री की जुबान फिसल गई। उन्होंने सेना की कार्रवाई के बारे में बोलते हुए कर्नल के लिए विवादित बयान दे डाला।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए। बाद में विवाद होने पर विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा, मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें। अगर देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह उस संदर्भ में नहीं है। वह हमारी बहन हैं। उन्होंने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर बदला लिया है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर विजय शाह के वीडियो को साझा करते हुए सवाल किया कि भाजपा तुरंत यह बताए कि क्या विजय शाह की घटिया सोच से वह सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शाह की टिप्पणी पर जवाब और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगा। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश एकजुट था। भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया कुरैशी के लिए अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को ऐसे मंत्री को फौरन बर्खास्त कर देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।