सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल निरीक्षण करने पहुंचे स्व. संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने साकेतपुरी स्थित स्व. संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के वॉकिंग ट्रैक पर सोलर लाइट लगाई जाएगी। स्टेडियम को क्रिकेटरों के लिए...

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर के साकेतपुरी स्थित स्व.संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने संघ के सदस्यों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर उन्होंने स्टेडियम के आस-पास के महिलाओं और बुजुर्गों के सुबह- शाम टहलने के लिए स्टेडियम के वॉकिंग ट्रैक पर शीघ्र ही सोलर लाइट स्थापित करने की बात कही। कहां कि एचडीसीए के निजी मद से यह कार्य किया जाएगा ताकि वॉकिंग ट्रैक की रोशनी बेहतर हो और यहां टलने वालों को सहूलियत हो। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को क्रिकेटरों के अनुरूप उन्नत क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
ग्राउंड की हरियाली देखते ही बनती है। यहां नाइट टूर्नामेंट के लिए फ्लड लाइट भी अधिष्ठापित किया गया है। ग्राउंड का पवेलियन भी आकर्षक बनाया गया है। यहां राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन हो रहा है । निरीक्षण के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश तिवारी उर्फ बंटी, आशीष चौधरी, जयप्रकाश, मनोहर सिंह,विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सुविधा सिन्हा, सागरमय सरकार, खुर्शीद अलाम, अभिषेक जोशी, प्रवीण राय, रंजीत सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।