पूरा देश जानना चाहता है कहां है पहलगाम के कातिल: इमरान मसूद
Saharanpur News - भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद, सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश को जानना चाहिए कि पहलगाम में हत्या करने वाले कहां हैं। उन्होंने अमेरिका की मध्यस्थता को अस्वीकार करते हुए कहा...
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सहारनपुर से कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि पहलगाम के कातिल कहां हैं। देश को पता चलना चाहिए कि क्या हुआ है। अमेरिका को लेकर कहा कि हम तीसरे देश की मध्यस्थता क्यों स्वीकार करेंगे। कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा। हम अमेरिका से कश्मीर पर बात करने के लिए क्यों तैयार होंगे, इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बहुत याद आती हैं। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश की सेना ने पूरे जोश के साथ पराक्रम दिखाया है। पाकिस्तान में अंदर पहुंचकर आतंकवादियों का खात्मा किया है।
दुश्मन पर भारतीय सेना ने जोरदार प्रहार किया है। पूरा देश और विपक्ष सरकार के साथ है, लेकिन तीसरा देश अमेरिका सीजफायर होने की घोषणा करे, यह हम कैसे स्वीकार करें। अमेरिका कह रहा है कि वर्षों पुराना कश्मीर का मामला सुलझा देंगे। सच्चाई तो यह है कि कश्मीर हमारा है और हमारा भी रहेगा। हमारी सेना पर पूरा आत्मविश्वास जगा है, लेकिन हम तीसरे देश की मध्यस्थता क्यों स्वीकार करेंगे, जब हर फैसले में विपक्ष और देश सरकार के साथ खड़ा है तो हमारी सरकार से ही सीजफायर होने की जानकारी मिलनी चाहिए थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।