Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice File Case Against Youth for Offensive Post on Operation Sindoor Amid Hindu Outrage
आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज
Agra News - शहर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले विक्की खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदूवादी संगठनों के आक्रोश के बाद उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 May 2025 01:41 AM

सोशल नेटवर्क पर ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिंदूवादी संगठनों ने जब इस पोस्ट को देखा तो उनमें आक्रोश पनप गया। शहर कोतवाली के उप निरीक्षक ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। शहर के रहने वाले विक्की खान नाम के युवक ने ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।