Joint Security Operation Launched at India-Nepal Border by SSB and District Police सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस का चला संयुक्त अभियान, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsJoint Security Operation Launched at India-Nepal Border by SSB and District Police

सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस का चला संयुक्त अभियान

बगहा में बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की और आने-जाने वालों की जांच की। एसपी सुशांत कुमार ने चौकसी बढ़ाने की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस का चला संयुक्त अभियान

बगहा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार बॉर्डरक्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस व एसएसबी ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की। एसपी सुशांत कुमार ने सरोज के नेतृत्व में टीम ने बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों की जांच की। एसपी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस और एसएसबी की अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा बगहा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन जांच को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर रेल आरपीएफ के द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग की गई है। रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी लोगों की नियमित रूपे से जांच की जा रही है। रेल आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बगहा स्टेशन पर आने वाले सभी ट्रेनों एवं यात्रियों की जांच की जा रही है। साथ ही साथ बगहा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों पर भी आरपीएफ नजर बनाये हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।