Passenger Train Services Halted Seven Stations Between Rampur-Bareilly Without Ticket Sales for Three Years ऐसे भी रेलवे के स्टेशन..जहां तीन साल से नहीं बिका कोई टिकट, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPassenger Train Services Halted Seven Stations Between Rampur-Bareilly Without Ticket Sales for Three Years

ऐसे भी रेलवे के स्टेशन..जहां तीन साल से नहीं बिका कोई टिकट

Rampur News - रामपुर-बरेली के बीच सात स्टेशन ऐसे हैं, जहां तीन साल से कोई टिकट नहीं बिका है। कोरोना काल के बाद से पैंसेजर ट्रेनें बंद हो गई हैं, जिसके कारण यात्रियों को 20-30 किमी दूर बड़े स्टेशनों पर जाना पड़ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
ऐसे भी रेलवे के स्टेशन..जहां तीन साल से नहीं बिका कोई टिकट

रामपुर-बरेली के बीच ऐसे सात स्टेशन है, जहां तीन साल से कोई टिकट नहीं बिका। कारण, इन स्टेशनों के रूट पर एक भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जो स्टेशन पर रुककर जाती हो। यहां के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए या तो 20-30 किमी दूर बडे़ स्टेशनों पर जाना पड़ता है या फिर बसों का सहारा लेकर सफर करना पड़ता है। रेल सेवा का उनको लाभ नहीं है। बरेली-रामपुर-मुरादाबाद रेल खंड उत्तर भारत के प्रमुख रेल खंडों में से एक है। 63 किलोमीटर दूरी की यह लाइन लखनऊ से दिल्ली को जोड़ती है। बरेली से रामपुर के बीच रामपुर रेलवे लाइन पर हर रोज दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है।

मगर इनमें एक भी पैंसेजर ट्रेन नहीं है। एक्सप्रेस या सुपफास्ट ट्रेनें इस रूट पर दौड़ती हैं जो बरेली से मुरादाबाद के बीच में मिलक, रामपुर आदि स्टेशनों पर रुककर जाती है। पैंसेजर ट्रेन के न चलने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। रामपुर से बरेली रेलवे लाइन पर पड़ने पर सात स्टेशनों पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है। इस वजह से इन स्टेशनों पर तीन साल से एक भी टिकट नहीं बिका है। स्टेशन पर यात्रियों की रौनक नहीं दिखती। कोरोना काल के बाद बंद हुआ संचालन रामपुर। बताया जाता है कि कोरोना काल से पहले इस रूट पर एक पैंसेजर ट्रेन चलती थी जो लखनऊ से सहारनपुर और बरेली से दिल्ली तक जाती थी। कोरोना के बाद इस पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया। जिसके बाद से यह ट्रेन आज तक बहाल नहीं हुई है। यहां पर नहीं ट्रेनों का ठहराव रामपुर। ऐसी स्थिति में रामपुर-बरेली के बीच शहजादनगर, धमोरा, दुगनपुर, धनेटा, भिटौरा, परसा खेड़ा, सीबीगंज स्टेशनों के बीच यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन स्टेशनों पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है। मुरादाबाद की ओर दलपतपुर और मूंढापांडे के यात्रियों को बस एक ट्रेन का ही ठहराव होता है। जिस कारण परेशानी होती है। उनको बस पकड़नी पड़ती है। प्रतिदिन बिकते थे हजारों टिकट रामपुर। इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने दुगनपुर,धमोरा,शहजादनगर और धनेटा स्टेशन से टिकट खरीदकर लखनऊ तक की यात्रा की है। उन्होंने बताया कि इन सभी स्टेशनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में टिकट की ब्रिकी होती थी।हमेशा स्टेशन पर रौनक दिखाई देती थी। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं -शहजादनगर -धमोरा -दुगनपुर -धनेटा -भिटौरा -परसा खेड़ा सीबीगंज इन स्टेशनों पर बस एक पैसेंजर का सहारा- -मूढापांडे -दलपतपुर -कटघर -कोरोना काल से पहले इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव था। अब किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है। जिस कारण टिकट नहीं बिकते है। -गोविंद सिंह जनी,मुख्य टिकट निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।