SP MLA Kamal Akhtar Addresses Local Issues and Provides Support to Leopard Attack Victim s Family विधायक ने सुनी जनता की शिकायतें और समस्याएं, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSP MLA Kamal Akhtar Addresses Local Issues and Provides Support to Leopard Attack Victim s Family

विधायक ने सुनी जनता की शिकायतें और समस्याएं

Moradabad News - कांठ के सपा विधायक कमाल अख्तर ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और तेंदुए के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिले। उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने टीबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने सुनी जनता की शिकायतें और समस्याएं

कांठ से सपा विधायक ने कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और शिकायते सुनी। इसके अलावा तेंदुए के हमले में मारे गए व्यक्ति के आवास पर पहुंचकर सहायता का भरोसा दिया। कांठ से सपा विधायक कमाल अख्तर ने पार्टी कार्यालय कांठ पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिकायत और समस्याओं को सुना। समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की समस्या आ रही हैं,उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया।

इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम नक्शंदाबाद पहुंचकर तेंदुए के हमले में मारे गये मृतक दलवीर जाटव के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर फुरक़ान अली, अरशद फुरक़ान खा, मुकेश प्रधान जी, अमजद अली, डा. दानिश, पिंटू विश्नोई, भूरा खा, उम्मेद चौधरी, तल्हा तस्लीम, मुजीब चौधरी, संदीप ग़ुज्जर, उस्मान मेंबर, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। फोटो कांठ 3, कांठ में कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनते विधायक कमाल अख्तर। ------------------ सीएचसी कांठ में की गयी टी बी की स्क्रीनिंग कांठ। सीएचसी कांठ में सीवाईटीबी प्रक्रिया के तहत टीबी का पता लगाने के लिए लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में टीबी संक्रमण पहचान की प्रक्रिया के तहत सीवाईटीबी लगाना शुरू किया गया। टीबी संक्रमण की इस पहचान प्रक्रिया से हाई रिस्क वाले मरीजों जैसे डायबिटिक, तंबाकू, अल्कोहल का सेवन करने वाले लोग, डायलिसिस करा रहे मरीज आदि को इसमें शामिल किया जाएगा, जिससे उनके अंदर टीबी के संक्रमण का पता किया जा सके। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनका चेस्ट एक्स-रे कराया जाएगा। यदि किसी का एक्स-रे पॉजिटिव आता है तो उसे टीबी की दवाइयां दी जाएंगी और जिसका एक्स-रे नेगेटिव होगा, उसे टीबी प्रिवेंटिव थेरैपी (टीबी से बचाव की दवा) दी जाएगी। इस थेरैपी में मरीज को हफ़्ते में एक बार दवा दी जाएगी, जो कि लगातार 12 हफ्तों तक चलेगी। इससे बिना लक्षण वाले मरीजों को टीबी संक्रमण मिलने पर उन्हें टीबी की बीमारी होने से बचाया जा सकेगा। --------- सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार की मौत,साथी गंभीर शादी समारोह में भात भरने जाते समय ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर कांठ,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंठ में भर्ती कराया गया है। थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम सरकड़ा परम निवासी नरेश कुमार पुत्र बालक राम उम्र 40 वर्ष अपने साथी विनोद कुमार 55 वर्ष को मोपेड पर बैठाकर अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में भात भरने जा रहे थे, जैसे ही वह ग्राम हीरापुर मिश्रीपुर एवं रामगंगा नदी के बीच में पहुंचे, तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से उनकी मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे नरेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसका साथी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में उपचार के लिए भर्ती कराया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोटो कांठ 4, मृतक नरेश का फाइल फोटो। ------------ सिंचाई खंड की बैठक में की गई कार्यों की समीक्षा कांठ। सिंचाई खंड की ग्रीष्मकालीन बैठक मंडल कार्यालय की मीटिंग हॉल में आयोजित की गई जिसमें कार्यों की समीक्षा के बाद गाइडलाइन तय की गई। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह विश्नोई ने कहा कि ट्यूबवेल संख्या 233 एग्रीकल्चर एवं अन्य ट्यूबवेल का कार्य पूरा कर दिया गया। इसके अलावा फेसिया पूरा में साइफन का कार्य इस माह में कर लिया जाए। भोजपुर में शहीद राम प्रकाश सिंह महाविद्यालय शिवपुरी के पुल की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोठी खिदमतपुर के पास माइनर पर भी पुल बन सकेगा। नहर कटिंग कुलाबा एवं अपाचे संबंधित कोई भी समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कालागढ़ डैम की नहर में शिखली आ जाने से पानी कम था। कल तक सफाई का कार्य पूर्ण हो जाएगा और उन्होंने 15 मई तक पूरा पानी नहरों में छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेटमैन जो पानी सप्लाई में अनियमितता कर रहा था उसका स्थानांतरण कर दिया गया है। सभी नहरों एवं सरकारी ट्यूबवेल के क्षेत्र में पढ़ने वाले तालाब पोखर आदि 30 मई से पहले भर दिए जाएंगे ताकि जंगली जीव जंतुओं को पानी की कोई समस्या ना हो। इसके साथ ही उन्होंने चार नलकूप यांत्रिक दोष एवं छह विद्युत दोष के कारण बंद है। उन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता नीरज कुमार गुप्ता, आशीष कुमार लाल, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई कुमारी पूजा, श्रद्धा भट्ट, नजमा, बाढ़खंड से जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, कपिल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। फोटो कांठ 5, कांठ में समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश देते सिंचाई व जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।