हाथियों ने दीवार तोड़ी और फसलों को पहुंचाया नुकसान
बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों के झुंड का आतंक जारी है। हाथियों ने खेतों में फसलें बर्बाद की और घरों के बाउंड्रीवाल तोड़े। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन हाथियों का झुंड रात में फिर...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों के झुंड का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बेरहवा जंगल मे बसेरा बनाये हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांवों में पंहुच कर खेतों में लगे जेठूआ फसल को बर्बाद करने के साथ साथ बाउंड्रीवाल झोपड़ी आदि को भी तोड़ रहा है। शनिवार को रात भी लगभग आठ बजे हाथियों का झुंड नादकरी पंहुच जमकर उत्पात मचाया। लगभग तीन दर्जन हाथियों के झुंड ने मो. आरफीन व मकबूल अंसारी के घर का बाउंड्रीवाल तोड़ दिया। साथ ही जुबैर अंसारी, शहजाद अंसारी, अनवर अंसारी, सहाबुन खातून, सितारा प्रवीण आदि के खेतों में लगे जेठूआ फसल को भी बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आठ बजे हाथियों का झुंड गांव पंहुच कर उत्पात मचाना शुरू किया। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। लगभग ग्यारह बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा लेकिन देर रात हाथियों का झुंड पुनः गांव आ पंहुचा और सुबह में वापस जंगल की ओर लौटा। इस दौरान ग्रामीण रात भर दहशत में रहे। हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल में अभी भी बसेरा बनाये हुए है, जिससे जंगल से सटे गांवों के लोगों मे भय का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।