IPL 2025 When and where can the remaining matches of IPL Happen BCCI eye on this window कब और कहां हो सकता है IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन? BCCI की नजर इस विंडो पर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 When and where can the remaining matches of IPL Happen BCCI eye on this window

कब और कहां हो सकता है IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन? BCCI की नजर इस विंडो पर

इस समय सिर्फ एक ही अगस्त-सितंबर की विंडी दिखाई दे रही है जिसमें IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन हो सकता है, बीसीसीआई की नजरें भी इसी विंडो पर होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
कब और कहां हो सकता है IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन? BCCI की नजर इस विंडो पर

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। लीग स्टेज के अभी भी 12 मैच बाकी है और टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाना था। ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है कि यह बचे हुए मैच कब और कहां खेले जा सकते हैं। बीसीसीआई ने IPL को अभी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है, अगर एक हफ्ते बाद भी स्थिति नहीं सुधरती तो इस महीने तो इस टूर्नामेंट का पूरा हो पाना मुश्किल होगा। ऐसे में सिर्फ एक ही अगस्त सितंबर की विंडी दिखाई दे रही है जिसमें IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन हो सकता है, बीसीसीआई की नजरें भी इसी विंडो पर होगी।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस समय यह बहुत कम संभावना है कि भारत बांग्लादेश (अगस्त) का दौरा करेगा और इस साल के अंत में एशिया कप (सितंबर) में भाग लेगा। यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जरूरत पड़ने पर आईपीएल के शेष बचे मैचों को पूरा करने के लिए उस विंडो का उपयोग कर सकता है।

अगर बीसीसीआई को यह विंडी मिलती है तो वह देश में ही बाकी बचे मैचों का आयोजन करा सकता है।

भारत को अगले महीने जून के पहले सप्ताह में पांच मैचों के टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड की यात्रा करनी है और अगर तनाव जल्दी कम नहीं होता है तो अगस्त-सितंबर की विंडो बीसीसीआई के लिए टूर्नामेंट को पूरा करने का एकमात्र अवसर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:भगवान भी नहीं चाहते कि...IPL सस्पेंड होने पर RCB के फैंस का टूटा दिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ सदस्य सुरक्षित रहें और गुरुवार रात धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान जो कुछ हुआ उसके बाद वे घबराए हुए न हों। पता चला है कि दोनों ही खेमों के खिलाड़ी तब से सदमे में हैं और वे सुबह-सुबह ही वहां से निकल गए हैं।

आज यानी शुक्रवार, 9 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का 59वां मैच खेला जाना था। इस मैच का आयोजन लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में होना था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |