गांजा कारोबारी गिरफ्तार, गया जेल
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाने के मथुराचक गांव के एक घर से लगभग साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया है lबिदुपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाने के मथुराचक गांव के एक घर...

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाने के मथुराचक गांव के एक घर से लगभग साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया है l इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार कारोबारी मधुकांत कुमार गांव के बेगन सिंह का पुत्र बताया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंकज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मथुराचक गांव के एक घर से अवैध रूप से गांजा का कारोबार किया जाता है l सूचना के आलोक में एसआई विक्की कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम भेजा गया।
पुलिस टीम ने लगभग आठ किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार कारोबारी मधुकांत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।