बदरीनाथ में यातायात नियमों तोड़ने वालों का चालान
गोपेश्वर। चमोली यातायात पुलिस ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष अभियान चलाया, जिसमें 44 वाहनों का चालान किया गया और 34,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में ओवर स्पीडिंग, ब्लैक फिल्म और रैश...

गोपेश्वर। चमोली यातायात पुलिस और चौकी पीपलकोटी ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया। बदरीनाथ हाईवे पर कौडिया के पास चलाए गए इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 44 वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों से कुल 34,500 रुपये का संयोजन शुल्क (जुर्माना) भी वसूला गया है। यातायात पुलिस व चौकी पीपलकोटी द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग, वाहनों पर ब्लैक फिल्म का उपयोग और रैश ड्राइविंग जैसे गंभीर उल्लंघनों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह कार्रवाई यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना, यातायात उनि दिगंबर उनियाल और उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।