बुद्ध पूर्णिमा का स्नान आज, हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित
हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। भीड़ बढ़ने पर वाहनों को बार्डर पर रोका जाएगा। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक...

हरिद्वार में आज यानी कि सोमवार होने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस ने शहर क्षेत्र में सभी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। स्नान समाप्ति तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा भीड़ अधिक होने पर भारी वाहनों को बार्डर पर ही रोका जाएगा। इसके अलावा शहर में ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम, आटो रिक्शा और टैक्सी का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व में यातायात का दबाव बढ़ने पर नगलाइमरती से वाहनों को डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग, होर्डिंग एरिया में लाया जाएगा।
जहां से धीरे-धीरे करके वाहनों को छोड़ा जाएगा। चीला मार्ग को ऋशिकेष से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जाएगा। चंडीचौक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू किया जाएगा। सामान्य यातायात के दबाव में गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जायेगा जिससे वाहनों का प्रवेश शहर में धीमा होगा। टोल प्लाजा पर वाहन की एक्जिट का दबाव बढने पर एक्जिट के लिए नहर पट्री का प्रयोग किया जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड के रास्ते भेजा जाएगा। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए यह व्यवस्था दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पंजाब से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए हरिद्वार शंकराचार्य चौक से सीधा हरिद्वार आ पाएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू रहेगी। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर इन वाहनों को मंगलौर, नगलाइमरती से लक्सर होते हुए जगजीतपुर, एसएम तिराहा होते हुए शनिचौक से मातृसदन की पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराए जाएंगे। हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहनों का को सहारनपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चैक से सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ मोहण्ड, देहरादून और ऋशिकेश होते हुए हरिद्वार लाया जाएगा। मुरादाबाद से नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर होते हुए चंडी चौक आ सकेंगे। बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। .......................... ऑटो और विक्रम के लिए यह रहेगी व्यवस्था बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर समयानुकूल देहरादून, ऋषिकेश, रायवाला की तरफ से आने वाले विक्रम और आटो रिक्शा को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने दिया जाएगा। जयराम मोड़ से आगे नहीं जायेंगे। यही पर सवारी उतार कर वापस जायेंगे। पुल जटवाडा, ज्वालापुर से आने वाले विक्रम और आटो रिक्शा रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चैlक की ओर करते हुए कनखल की ओर भेजा जाएगा। ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम और आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।