मातृत्व दिवस पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां दी
विकासनगर, संवाददाता। लाइन जीवनगढ़ स्थित सेपियंस स्कूल में रविवार को नौनिहालों और अभिभावकों ने मिलकर

लाइन जीवनगढ़ स्थित सेपियंस स्कूल में रविवार को नौनिहालों और अभिभावकों ने मिलकर मातृ दिवस मनाया। समारोह में नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत कक्षा एक के नौनिहालों की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया। कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भी अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा यूकेजी के बच्चों ने ऐरोबिक्स भी प्रस्तुत किया गया। अभिभावकों के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अभिभावकों को विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों को मातृत्व दिवस के शुभकामना कार्ड वितरित किए गए। समारोह के दौरान विद्यालय की अध्यक्ष इंदिरा रानी को सेपियंस क्वीन के अवॉर्ड से नावाजा गया। इस दौरान रविकांत सपरा, रशिता सपरा, वर्तिका, सेतिया, अंजू लता, रवि, श्वेता, शिवकांत, नेहा नौटियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।