पोटका में पैसेंजर टेंपों दुर्घटनाग्रस्त,12 घायल
पोटका थाना क्षेत्र में एक पैसेंजर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। टेंपो चालक की तबियत बिगड़ने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गया। घायलों को...
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता जादूगोड़ा मुख्य सड़क पर पोटका भूषण कंपनी चारदीवारी के समीप पैसेंजर टेंपों दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोग घायल हो गए। घटना सोमवार की है। जानकारी अनुसार हाता से पैसेंजर लेकर टेंपों पोटका की ओर जा रहा था। घटनास्थल पर टेंपों चालक साधु गोप की तबियत बिगड़ने पर टेंपों अनियंत्रित होकर पहले एक बाईक सवार को ठोकर मारा,बाईक सवार तीन लोग गिर गए। इनमें दो को चोट लगी। तदुपरांत अनियंत्रित पैसेंजर टेंपों एक एरिस पैसेंजर टेंपों को ठोकर मारते हुए सड़क के दाहिने ओर पलट गया। टेंपों पलटने से सवार यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर पोटका पुलिस और झामुमो नेता किशन गुप्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
घायलों का सीएचसी पोटका में प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर कर दिया गया। घायलों के नाम टेंपों चालक साधु गोप (50), सुधीर गोप(70), राजबाला लियांगी(35),नामीकियू (32),नानीकेन लियांगी(70),बिरोनबाटा रामायण(40),पूनम मिंज(29),मंगल सिंह सरदार ( 45), रीना सरदार ( 22),जोबुआ लियांगी(26),सुनाली लियांगी(27),एवं तामान लियांगी(24) शामिल हैं। घायलों में दो की स्थिति गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।