स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 26 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 26 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान जेबीआईटी के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। तलाशी के दौरान युवक से 26.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपनी पहचान नन्हें मियां निवासी बड़ी मस्जिद के पास कच्ची सराय थाना एवं तहसील बिसौली जिला बदांयू यूपी बताया। बताया कि वो बरेली से स्मैक लेकर आया था, जिसे सेलाकुई और आसपास के युवाओं को बेचा जाना था। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।