Maharashtra SSC Result 2025 Date: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट इस तारीख को, ऐसे कर सकेंगे चेक
Maharashtra SSC Result 2025 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र 10वीं क्लास के रिजल्ट की तारीख और टाइम जारी कर दी है।

Maharashtra SSC Result 2025 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र 10वीं क्लास के रिजल्ट की तारीख और टाइम जारी कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि महाष्ट्र एसएसी का रिजल्ट 13 मई को दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। हिन्दुस्तान टाइम्स ने यह जानकारी दी है। महाराष्ट्र 10वीं क्लास का रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं।
sscresult.mahahsscboard.in
sscresult.mkcl.org
results.digilocker.gov.in.
इस साल, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। रिजल्ट के साथ, बोर्ड पास प्रतिशत, उम्मीदवारों की संख्या, डिवीजन-वार परिणाम और अन्य जैसे प्रमुख विवरण भी साझा करेगा। पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 95.81 प्रतिशत था। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21 प्रतिशत और लड़कों का 94.56 प्रतिशत था। कोंकण डिवीजन 99.01 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला डिवीजन रहा, जबकि सबसे कम प्रदर्शन करने वाला डिवीजन 94.73 प्रतिशत के साथ नागपुर डिवीजन रहा।
Maharashtra SSC Result 2025: ऐसे करें डाउनलोड
महाराष्ट्र एसएससी का रिजल्ट इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे।
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर लॉग इन करें
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक Maharashtra SSC Result 2025 पर क्लिक करें
3. लॉग इन करें और सब्मिट करें।
4. अपने रिजल्ट को चेक करें
5. इसका प्रिंटआउट निकाल लें?