जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल विवाह को अपराध बताया
लोहाघाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छमनियां के कोटली खेत तोक में लोगों को कानूनी जानकारी दी। पीएलवी नवीन पंत ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई और इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने...

लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से छमनियां के कोटली खेत तोक में लोगों को कानूनी जानकारियां देकर जागरुक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी नवीन पंत ने लोगों को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की और बाल विवाह के दुष्परिणामों को विस्तार से समझाया। इस मौके पर गोविंद बल्लभ चतुर्वेदी, ललित मोहन, शांति देवी, देवकी देवी, बबीता पंत, गीता चतुर्वेदी, मानसी चतुर्वेदी, मनोज कुमार, रेखा मुरारी, नीला, पुष्पा पंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।