Power Outage in Pilkhua Village Due to Burnt Transformer Residents Suffering चार दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर, दो सौ घरों में छाया अंधेरा, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPower Outage in Pilkhua Village Due to Burnt Transformer Residents Suffering

चार दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर, दो सौ घरों में छाया अंधेरा

Azamgarh News - बरदह क्षेत्र के पिलखुआ गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर चार दिन से जल गया है, जिससे लगभग 200 घरों में अंधेरा है। बिजली न होने से लोग गर्मी और अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बिजली विभाग को सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 12 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
चार दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर, दो सौ घरों में छाया अंधेरा

बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर चार दिन से जला पड़ा है। जिससे करीब दो सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न रहने से घरों में गर्मी के चलते बूढे़,बच्चे, महिलाएं सभी परेशान है। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद विभाग ध्यान नही दे रहे है। बरदह क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया है। जिससे करीब दो सौ घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते शुक्रवार को ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन अभी तक जला ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया।

बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीन पूरी तरह से बंद है। लोग पानी आदि के लिए परेशान रहे है। उधर घरों में गर्मी के चलते बच्चे,बूढे़, महिलाएं किसी तरह दिन काट रहे है। गांव के अकरम, शाकिब, फिरतू राम, शाह आलम, वसीम ने कहा कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लो्रड होने के कारण बार बार जल जा रहा है। इससे काफी दिक्कते उठानी पड़ रही है। जलने पर उससे बदलने के कई कई दिन लग जाता है। बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद ध्यान नही दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।