Tragic Collision Wedding Party Youths Injured in Bike Accident One Fatality बाइक-बोलेरो भिड़ंत में पांच लोग घायल, एक की मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Collision Wedding Party Youths Injured in Bike Accident One Fatality

बाइक-बोलेरो भिड़ंत में पांच लोग घायल, एक की मौत

Gangapar News - फूलपुर। ट्रिपलिंग कर बारात से घर लौट रहे युवकों की बाइकों की भिड़ंत सामने से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
बाइक-बोलेरो भिड़ंत में पांच लोग घायल, एक की मौत

ट्रिपलिंग कर बारात से घर लौट रहे युवकों की बाइकों की भिड़ंत सामने से जा रही बोलेरो से हो गई। जिससे सभी घायल हो गये। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से सभी को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआरएन जाते समय इनमें से एक की मौत हो गई। अन्य का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय शेषपीर उर्फ सलमापुर गांव के रामपति गौतम के घर सैदाबाद से शनिवार को बारात आई हुई थी। जिसमें फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वीरकाजी गांव से पांच युवक 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र ज्ञान चंद्र, 22 वर्षीय सोनू पुत्र शरद, 22 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र सपन कुमार, 17 वर्षीय अंकित वर्मा पुत्र विजय कुमार, 20 वर्षीय अनुराग पुत्र सुरेश चंद्र व सराय चंडी निवासी 19 वर्षीय अनुज पुत्र सुरेन्द्र कुमार दो बाइक से आये हुए थे।

वहां से खाने पीने के बाद रात लगभग साढ़े बारह बजे ये सभी लिलहट नहर के रास्ते से घर लौट रहे थे। जैसे ही ये लिलहट चौराहे पर पहुंचे तभी फूलपुर-मुबारकपुर मार्ग पर एक बोलेरो जा रही थी इसी से दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई और सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां इनकी हालत गंभीर देख एसआरएन रेफर कर दिया गया। शहर ले जाते समय इनमें से अनुज की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बहन के घर आया हुआ था अनुज फूलपुर। सराय चंडी निवासी अनुज अपनी बहन के घर वीरकाजी गांव के अशोक कुमार के यहां आया हुआ था। शाम को रिश्तेदारों ने कहा कि बारात चलना है तो वह भी बाइक से चला गया। नौटंकी में दुर्घटना की दी सूचना फूलपुर। जिस बारात में ये सभी युवक सलमापुर गांव में गये थे। बारात के साथ नौटंकी भी आई थी। युवकों ने कुछ देर नौटंकी भी देखी थी। बाद में दुर्घटना होने पर नौटंकी कलाकारों ने इसकी सूचना प्रसारित की तो काफी बाराती घटनास्थल पर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।