चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को आज से रद्द रहेगी 3 जोड़ी मेमू ट्रेनें, शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी गोमो मेमू
चक्रधरपुर रेल मंडल में झारसुगुड़ा और राउरकेला में एन आई कार्य के कारण 13 से 18 मई तक कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। ट्रेन नम्बर 68043, 68044, और 68009/68010 सहित अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला में एन आई कार्य को लेकर लाइन ब्लॉक की तैयारी पूरी कर ली गई है। लाइन ब्लॉक के कारण 13।में से 18। मई तक चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 68043 टाटानगर राउरकेला मेमू 13,15 और 17 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68044 राउरकेला टाटानगर मेमू 14,16 और 18 मई को रद्द रहेगी वही ट्रेन नम्बर 68009/68010 टाटानगर चक्रधरपुर टाटानगर मेमू 14, 16 और 18 मई को रद्द रहेगी। विकास कार्य के कारण शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ।ट्रेन
नम्बर 18115 गोमो चक्रधरपुर मेमू 13,15 और 17 मई को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा तक हु 18116 चक्रधरपुर गोमो मेमू 14, 16 और 18 मई को आद्रा से ही गोमो के लिए रवाना होगी। इस ट्रेनों के रद्द होने और आद्रा तक शॉर्ट टेनिमिनेट होने से आद्रा टाटानगर और राउरकेला की और जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।