Tragic Road Accident Claims Lives of Three Youths MLA Pratima Kumari Offers Support विधायक ने मृतक के परिजनों से मिल कर दिया सांत्वना, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Road Accident Claims Lives of Three Youths MLA Pratima Kumari Offers Support

विधायक ने मृतक के परिजनों से मिल कर दिया सांत्वना

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बीते दिनों चांदपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुर चांद में अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवकों की हुई मौत के बाद राजापाकर विधानसभा के कांग्रेस विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने मृतक के परिजनों से मिल कर दिया सांत्वना

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बीते दिनों चांदपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुर चांद में अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवकों की हुई मौत के बाद राजापाकर विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने मृतक महेश पासवान का बीस वर्षीय पुत्र सोनु कुमार, लालमोहन पासवान का पुत्र 19 वर्षीय रंजन कुमार और अवधेश पासवान का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली, मौके पर उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर सभी आश्रितों को अनुदान की राशि यथाशीघ्र दिलाने की बात कही। विधायक प्रतिमा कुमारी ने मृतक के परिजनों को निजी मद से आर्थिक मदद भी की।

कहा कि यह घटना काफी दुखद है, दुख की इस समय में परिजनों के साथ है और हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया। मौके पर बीके दास, कांग्रेस युवा के प्रदेश महासचिव विजय राय, रंजीत पंडित, प्रखंड अध्यक्ष रामथान चर्तुवेदी, संजय कुमार के अलावा अन्य मौजूद रहे। सहदेई-03-देसरी के विशनपुर चांद में तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत होने पर परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाते हुए विधायक प्रतिमा कुमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।