रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला, महिलाओं समेत आठ घायल
Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंशागड़ी नगलिया में एक पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक परिवार पर हमला किया। इस हमले में एक महिला और युवती समेत आठ लोग घायल हुए। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंशागड़ी नगलिया में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के कई लोगों को हमला कर घायल कर दिया। हमले में एक महिला और युवती समेत आठ लोग घायल हो गए। गांव में तनाब को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। देहात पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है। देहात क्षेत्र के गांव मंशागढ़ी नगलिया में गांव के रहने वाले दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। गुरुवार की देर रात दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई। एक पक्ष ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
मारपीट में दोनों पक्ष से महिला और युवती समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में सीमा पत्नी सुधीर कुमार, सुधीर पुत्र हरी सिंह, रामकुमार पुत्र कन्छी सिंह, दिव्या पुत्री धर्म प्रकाश, करन पुत्र राजकुमार, जितेंद्र पुत्र रामप्रकाश और विष्णु पुत्र धर्मप्रकाश बताए जाते हैं । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्ष में तनाब को देखते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस ने पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार ने बताया कि पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी विष्णु, जीतू, धर्मप्रकाश, रामबाबू, सोमवीर, योगी, राजा और करन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने करन, राजा, जीतू और विष्णु को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस को मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।