Intense Electricity Bill Recovery Campaign in Harraiya 17 Connections Disconnected and 3 25 Lakh Recovered 17 बिजली बिल के बकायदारों की कटी बिजली, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIntense Electricity Bill Recovery Campaign in Harraiya 17 Connections Disconnected and 3 25 Lakh Recovered

17 बिजली बिल के बकायदारों की कटी बिजली

Basti News - हर्रैया नगर पंचायत में विद्युत विभाग की टीम ने बकायदारों से बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया। 17 बकायदारों के कनेक्शन विच्छेद किए गए और 27 उपभोक्ताओं से 3 लाख 25 हजार रुपये वसूले गए। अधिशासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 11 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
17 बिजली बिल के बकायदारों की कटी बिजली

बस्ती। हर्रैया नगर पंचायत में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली बिल बड़े बकायदारों से बिल वसूली के लिए संघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें विद्युत बिल 17 बकायदारों की कनेक्शन विच्छेदन कराया गया, वहीं 27 उपभोक्ताओं से 3 लाख 25 हजार रुपये बिल की वसूली हुईं। हर्रैया विद्युत वितरण खंड अधिशासी अभियंता अजय मौर्या ने एसडीओ अजय प्रताप यादव साथ हर्रैया कस्बे में बिजली बिल बकायदारों से घर-घर जाकर बिजली बिल का संघन चेकिंग किया। जिसमें 61 बकाएदारों का बिजली बिल जांच किया। जिसमें 17 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाए में कनेक्शन विच्छेद किया। वहीं 17 उपभोक्ताओं का बिजली अधिभार बढ़ाया गया और 27 उपभोक्ताओं से तीन लाख पच्चीस हजार रुपये बिजली बिल जमा कराया गया है।

एसडीओ अजय प्रताप यादव ने बताया कि हर्रैया कस्बे में बिजली बिल बकायदारों संघन चेकिंग अभियान में तीन लाख अधिक बिल वसूली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।