सड़क के दोनों तरफ बैरियर, साथ में लोहे का गेट
Basti News - बस्ती में सभी थानाक्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट सक्रिय हैं। रुधौली में थाना प्रभारी विजय दुबे ने टीम के साथ नाकाबंदी की। सीसीटीवी कैमरे और बैरियर लगाए गए हैं। कलवारी में भी नाकाबंदी का प्रबंध किया...

बस्ती। जिले के सभी थानाक्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट सक्रिय हैं। रुधौली में बने नाकाबंदी प्वाइंट पर शनिवार को थाना प्रभारी विजय दुबे अपनी टीम के साथ सक्रिय नजर आए। यहां बने नाकाबंदी स्थल पर चार सीसीटीवी कैमरे, छह ड्रम के साथ ही रोड के दोनों तरफ बैरियर लगाया गया है। साथ ही दो नाकाबंदी के लिए लोहे का गेट का भी प्रबंध किया गया है। वहीं कलवारी थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग के भैसहटी में बॉर्डर नाकाबंदी प्वाइंट बनाया गया है। यहां बैरियर लगाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। --- रेलवे स्टेशन व ट्रैक पर चला मॉक ड्रिल बस्ती।
‘ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत जिले की पुलिस फोर्स में शुक्रवार/शनिवार की रातभर अभियान चलाया। थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, गौर व पैकोलिया में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन व ट्रैक पर मॉक ड्रिल किया गया। भोर तक चले मॉक ड्रिल में पुलिस अफसर भी मौजूद रहे। एसपी अभिनंदन की अगुवाई में रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक से जुड़े नजदीकी सभी थानों में मॉक ड्रिल किया गया। इस अभियान के दौरान सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ ही एसएचओ/एसओ पूरी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।