Tragic Suicide of 32-Year-Old Imran Found in His Room After Three Days घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Suicide of 32-Year-Old Imran Found in His Room After Three Days

घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Bareily News - 32 वर्षीय इमरान ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी मां उसे देखने पहुंचीं। इमरान शराब का आदी था और उसकी पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी। शव तीन दिन पुराना था...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 11 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

घर में ही एक युवक ने पहली मंजिल पर अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मां उसे देखने पहुंचीं तो घटना की जानकारी हुई। शव करीब तीन दिन पुराना है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में शेर अली गौटिया में रहने वाला 32 वर्षीय इमरान शराब का आदी है। वह घर में ही पहली मंजिल पर बने कमरे में अपनी पत्नी व तीन वर्षीय बेटे हमदान के साथ रहता था। दो अन्य भाई रिजवान व अयान और माता-पिता नीचे रहते हैं। करीब एक माह पूर्व झगड़ा होने पर इमरान की पत्नी गुलफ्शा पीलीभीत के गांव खैरपुर स्थित मायके चली गई।

तीन साल का बेटा नीचे बाबा-दादी के पास रहता था। शराब का आदी होने के कारण इमरान कई बार दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था। इस बार भी घर वालों ने उसे तीन दिन से नहीं देखा था। रविवार सुबह इमरान की मां छत पर बने उसके कमरे में गईं तो देखा कि उसका शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि शव करीब तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।