Welcome Ceremony for New Staff at Simaria High School राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsWelcome Ceremony for New Staff at Simaria High School

राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन

राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन राज्य संपोषित प्लस टू उच

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 10 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन

सिमरिया निज प्रतिनिधि। राज्य संपोषित 2 उच्च विद्यालय सिमरिया में स्वागत-सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में प्लस टू उच्च विद्यालय में नव नियुक्त प्रयोगशाला सहायक, जीवविज्ञान भव्या रानी को मिठाई खिला कर किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार रजक ने कहा कि विद्यालय परिवार में नये सदस्य के आगमन से विद्यालय परिवार समृद्ध हुआ है। हमलोग बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार देने का काम करते है। विद्यालय मे बच्चो के साथ मित्रवत व्यवहार कर तरासने का काम किया जाता है। शिक्षिका फरजाना खातून ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है, ऐसे में महिला सदस्य के आने से बच्चियों के लिए विशेष खुशी की बात है।

अब हमलोग मिलकर उनमे आत्मबल बतायेंगे। शिक्षक डॉ. नितेश कुमार ने कहा कि श्रीमती भव्या रानी योग्य और मेधावी छात्रा रही हैं। प्रयोगशाला के अतिरिक्त शिक्षण कार्य करने में भी सक्षम हैं। कुंदा जैसे सदुर क्षेत्र मे इनके कार्य को विद्यालय परिवार काफी सराहना की है। इनके आने से पठन-पाठन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। श्रीमती भव्या रानी के अतिरिक्त प्रयोगशाला सहायक, भौतिकी अमन कुमार, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक सुधीर पासवान, राजेन्द्र राम तथा बिरेंद्र कुमार दास, आईसीटी इंस्ट्रक्टर शिवपूजन प्रसाद, लैंग्वेज लैब इंस्ट्रक्टर मो0 नासिर एवं वोकेशनल टीचर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट कौलेश्वर दांगी को भी सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।