Student Abduction Attempt Foiled One Arrested in Bilram Gate Market सरेबाजार छात्रा को बदनियती से पकड़ा, दी तहरीर, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsStudent Abduction Attempt Foiled One Arrested in Bilram Gate Market

सरेबाजार छात्रा को बदनियती से पकड़ा, दी तहरीर

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट मुख्य बाजार में एक छात्रा को तीन युवकों ने बदनियती से पकड़ने की कोशिश की। छात्रा की चीख सुनकर आसपास के दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग गए। आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 12 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
सरेबाजार छात्रा को बदनियती से पकड़ा, दी तहरीर

शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट मुख्य बाजार में नामजद आरोपियों ने कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को बदनियती से पकड़ लिया। चीखपुकार करने पर आसपास के दुकानदारों ने एक आरोपी पकड़ लिया, जबकि दो भाग गए। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पीड़िता के पिता ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम को भी कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी। बिलराम गेट इलाके के मुख्य बाजार में उसकी बेटी को तीन युवकों ने बदनियती से पकड़ लिया और खींचकर गली में ले जाने लगे, तभी उसने चीखपुकार कर दी।

चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी भाग गए। पकड़े गए आरोपी को लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहरीर में बताया है कि आरोपी अक्सर उसकी बेटी को राह में घेरकर फब्तियां आदि कसते थे और शनिवार को उन्होंने सभी हदें पार कर दीं। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।