पहले दिन 537 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
बक्सर में टीआरई-3 के तहत 905 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। पहले दिन 537 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिनमें कक्षा एक से पांच तक 331 और कक्षा छह से आठ के 104 अभ्यर्थी शामिल थे।...

पेज चार के लिए -------- टीआरई-3 905 अभ्यर्थियो के बीच वितरित होगा नियुक्ति पत्र गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 104 अभ्यर्थी बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित बुनियादी स्कूल में मंगलवार को टीआरई-3 के 537 अभ्यथियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसमें कक्षा एक से लेकर पांच व कक्षा छह से आठ के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बना था। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि टीआरई-3 तहत कुल 905 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र देना है। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक 331 अभ्यर्थी शामिल थे।
इसमें से 64 उर्दू विषय से संबंधित है। वहीं कक्षा छह से आठ में संस्कृत, हिन्दी, इंग्लिस व उर्दू विषय के 102 अभ्यर्थी शामिल है। वहीं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 104 अभ्यर्थी है। इन सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया है। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के शेष अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। डीईओ ने बताया कि निर्धारित समय पर काउंटर खोल दिया गया था। गर्मी के कारण परेशानी नहीं हो। वहीं विभागीय सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति पत्र देने के पूर्व सभी दस्तावेज की जांच की जा रही थी। ताकि, किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो। वहीं दूसरी ओर नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी थी। पत्र मिलते ही वह सेल्फी लेकर अपने रिश्तेदार, परिजन व दोस्तों को भेज रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।