jharkhand crime woman tenant murdered 80 yr old landlord due to molestation मछली खिलाने बुला गलत काम; महिला किराएदार ने 80 साल के मकान मालिक को मार डाला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand crime woman tenant murdered 80 yr old landlord due to molestation

मछली खिलाने बुला गलत काम; महिला किराएदार ने 80 साल के मकान मालिक को मार डाला

झारखंड के बोकारो जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक 80 साल के बुजुर्ग मकान मालिक की उसकी ही महिला किराएदार ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, रांचीWed, 14 May 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
मछली खिलाने बुला गलत काम; महिला किराएदार ने 80 साल के मकान मालिक को मार डाला

झारखंड के बोकारो जिले में एक 80 साल के बुजुर्ग मकान मालिक को उसकी ही महिला किराएदार ने कथित तौर पर मसाला पीसने वाले पत्थर से हमला कर के हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मकान मालिक ने महिला किराएदार के साथ छेड़छाड़ की। इससे नाराज महिला ने पीसने वाले पत्थर से मकान मालिक के सिर पर वार किया। इससे मकान मालिक की मौत हो गई।

यह घटना 11 मई को बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी में हुई। मकान मालिक कालिका राय ने किराएदार रूना देवी को मछली खिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गारी ने संवाददाताओं को बताया कि मकान मालिक कालिका राय ने महिला से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी तो पीड़िता ने उसके सिर पर पीसने वाले पत्थर से वार किया।

इस हमले में मकान मालिक कालिका राय की मौत हो गई। एसपी ने कहा कि 11 मई को जब इस हत्याकांड के बारे में जानकारी मिली, तो तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच में पता चला कि कालिका राय किराए का भुगतान नहीं करने के कारण रूना देवी को परेशान कर रहा था।

रूना देवी के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही थी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी वारदात की पड़ताल की। फोरेंसिक साक्ष्य से मौत के कारण की पुष्टि होने के बाद आरोपी रूना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि वह वारदात की जांच कर रही है। आरोपी रूना देवी ने जिस पत्थर से मकानमालिक की हत्या की उसका इस्तेमाल आमतौर पर घर पर मसाला पीसने में किया जाता है।