बेहतर अंक वाले विद्यार्थियों को मिलेगा मेरिट प्रमाणपत्र
सीबीएसई ने इस बार विभिन्न विषयों में सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया है। मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है ताकि बच्चों को अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचाया...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न विषयों में सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इसबार मेरिट प्रमाणपत्र मिलेगा। सीबीएसई ने कहा है कि बच्चों को अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचाने को मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। ऐसे बच्चे जिन्हें विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक मिले हैं, उन बच्चों को उनके डिजीलॉकर में ही मेरिट प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि बच्चे डिजीलॉकर में अपने सभी अंकपत्र, माइग्रेशन समेत सभी तरह के दस्तावेज देख सकते हैं। इसके अलावा स्कूल के माध्यम से भी यह भेजा जा रहा है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी ले सकते हैं।
इसके बाद अंकों का सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूरक परीक्षा में ये विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल : पूरक परीक्षा में कक्षा 10वीं के छात्र जो दो विषय में उतीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे शामिल हो सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे बच्चे जो उतीर्ण तो हैं मगर अपने अंक में सुधार चाहते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। छठे और सांतवें विषय से बदलकर जो छात्र उतीर्ण हुए हैं, वे भी अनुतीर्ण विषय में पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में पूरक परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।