हादसे में घायल साइकिल व बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - कस्ता में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में साइकिल और बाइक सवार की टक्कर हो गई। दोनों को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान साइकिल सवार शौकत (70) की मौत हो गई। बाइक सवार संजय सिंह (45) की भी हादसे में...

कस्ता। सड़क हादसे में घायल साइकिल व बाइक सवार की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों का शनिवार शाम मैगलगंज मार्ग पर हादसे का शिकार हुए हैं। मितौली थाना क्षेत्र में मैगलगंज मार्ग पर कस्ता कालोनी के पास शनिवार शाम बाइक व साइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल व बाइक सवार दोनों को चोटें आई थी। सूचना पर पहुंचे कस्ता चौकी प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव व दीवान रमाशंकर ने घायलों को एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा था। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मितौली थाना क्षेत्र के गांव बबौना निवासी साइकिल सवार 70 वर्षीय शौकत की मौत हो गई।
बताते हैं कि बाइक सवार काफी नशे में धुत्त था। संजय सिंह के नाम पंजीकृत बाइक पुलिस के कब्जे में है। शौकत बबौना गांव में ही परचून की छोटी दुकान चलाते थे। वह कस्ता से दुकान का सामान लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं बाइक सवार बहदुरापुर निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह की मौत हो गई है। बताते हैं कि संजय नोएडा में काम करता था।परिवार में एक शादी समारोह के सिलसिले में तीन दिन पहले ही गांव आया था। घरवालों के बिना बताए कहीं गया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।