शाहबाद में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Rampur News - पाकिस्तान सीमा पर हुए हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के लिए शाहबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोग रामपुर चौराहे पर इकट्ठा होकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्थानीय नेता और...
बार्डर पर पाकिस्तान हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शाहबाद में लोग रामपुर चौराहे पर इकट्ठा हुए। कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कहा कि पहलगाम आतंकी का बदला जिस तरह सेना ने आपरेशन सिंदूर से लिया है, वह काबिले तारीफ है। पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नुसरत बेग, कामरान खान, आर्यन श्रीवास्तव, शहरोज मियां, दीपक भारद्वाज, स्पर्श शर्मा, नाजिम खान, शबी मियां, आसिफ सैफी, रेहान मालिक, फ़राज़ खान, अदनान मियां, मौलाना अलीम, अलीम मालिक, दानिश मालिक, दानिश कुरैशी, सोनू मियां, रिजवान मियां, उबैद मियां, इमरान खान, नाहिद मालिक, शमी मियां आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।