निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए यूपी सिडको लगाएगा कैमरे
Saharanpur News - उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम (यूपी सिडको) निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट योजना लागू करेगा। योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यूपी सिडको चेयरमैन...

सहारनपुर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम (यूपी सिडको) निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट योजना लागू करेगा। योजना के तहत प्रोजेक्टस पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लखनऊ से ही नजर रखी जा सकेगी। सबसे पहले 50 निर्माणाधीन योजनाओं में यह कैमरे लगाए जाएंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में यूपी सिडको चेयरमैन व महानगर भाजपा प्रभारी वाईपी सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से जिले में दो परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में 16.62 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट बन रही है जिसका करीब 60 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है।
यही नहीं, मेडिकल कॉलेज परिसर में ही 20.82 करोड़ से नर्सिंग कॉलेज का भी निर्माण यूपी-सिडको ही करा रही है जो जुलाई-25 तक पूरा कर लिया जाएगा। शामली में ऊन बझेडी में आश्रम पद्धति स्कूल का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा सांसद और विधायक निधि से कराए जा रहे अधिकांश कार्य भी इस संस्था द्वारा पूरे किए जा रहे हैं। इससे न केवल कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो रही है, बल्कि परियोजनाओं की रफ्तार भी बनी हुई है। मंडल में वर्तमान में यूपी-सिडको 150 से अधिक परियोजनाओं पर काम कर रही है। वाईपी सिंह के अनुसार, उन्होंने जहां काम में पारदर्शिता के साथ जवाबदेही को जोड़ा है वहीं निरीक्षण की नई नीति भी बनाई है ताकि गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरे हो सकें। नई इंस्पेक्शन पॉलिसी में अधिशासी अभियंता से लेकर जेई तक के निरक्षण का रोस्टर तय होगा। बेहतर गुणवत्ता के लिए जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली जाएगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल व भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।