Inauguration of Bachpan Play School in Ramgarh by MP Manish Jaiswal रामगढ़ में बचपन प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInauguration of Bachpan Play School in Ramgarh by MP Manish Jaiswal

रामगढ़ में बचपन प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन

रामगढ़ के टायर मोड़ पर बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने किया। उन्होंने स्कूल की आधारभूत संरचना और क्लासरूम की सुविधाओं की सराहना की। सांसद ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
रामगढ़ में बचपन प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन

रामगढ़। एक प्रतिनिधि शहर के रामगढ़ कॉलेज के समीप टायर मोड़ में बचपन प्ले स्कूल का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन किया। सांसद ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कहा ऐसा प्रतीत हो रहा कि एक बड़े कैंपस में शानदार आधारभूत संरचना के साथ वातानुकूलित और उन्नत तकनीक से लैस क्लासरूम के जरिए बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके प्रारंभिक शिक्षा की दिशा में बेहद हितकर साबित होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों का आधार बनती है।

बच्चों के भविष्य के सपनों को उड़ान देने के लिए उन्हें गुणवत्त शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने स्कूल के संचालक शिव शरण साहू को इस नेक शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं और अनंत बधाई दिया। साथ ही इस विद्यालय में नामांकन लेने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की उन्होंने कामना भी किया। इस दौरान वेद प्रकाश साहू, देवशरण साहू, शिव साहू, प्रतिभा शरण, शिवांश, प्रतिवंश, हरिरत्नम साहू, शक्तिशरण, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, राजीव जायसवाल, रंजीत पांडे, धनंजय कुमार पुटूस, रंजन सिंह, कुश श्रीवास्तव, प्रवीण सोनू, सुशांत पांडे, अभिषेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।