Tragic Electric Shock Incident in Jamui SDO Demands Action After Youth s Death हाईटेंशन से नहीं हुई थी युवक की मौत, एसडीओ ने दी तहरीर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Electric Shock Incident in Jamui SDO Demands Action After Youth s Death

हाईटेंशन से नहीं हुई थी युवक की मौत, एसडीओ ने दी तहरीर

Balia News - नवानगर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई में एक युवक की करंट से मौत के मामले में एसडीओ अजय सरोज ने जांच की मांग की है। 11 हजार वोल्ट के करंट से मौत की सूचना के बाद जांच में पता चला कि युवक की मौत 220...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 12 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन से नहीं हुई थी युवक की मौत, एसडीओ ने दी तहरीर

नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई में शुक्रवार की शाम करंट से हुई दुर्घटना के मामले में एसडीओ अजय सरोज ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को लिखे आवेदन में एसडीओ ने बताया है कि सूचना मिली थी कि 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना पर बिजली विभाग की टीम जांच को पहुंची तो सच्चाई कुछ और थी। एसडीओ के अनुसार उनके साथ अवर अभियंता हरी प्रताप प्रजापति के नेतृत्व में विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के करंट से नहीं बल्कि मुर्गीफार्म में लगे 220 वोल्ट के घरेलू बिजली तार के संपर्क में आने से हुई थी।

ग्रामीणों ने टीम को बताया कि हादसे के तुरंत बाद 11 केवी लाइन की कोई गतिविधि नहीं हुई थी। कुछ ही देर में लाइन को जानबूझकर गिराया गया, ताकि हादसे को बड़ी विद्युत लाइन से जोड़कर एक अलग ही रूप दिया जा सके। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, 9 मई की रात 8.08 बजे 33 केवी सिकंदरपुर ग्रामीण और तहसील लाइन को बंद किया गया। इसके बाद कुछ ही पलों में 11 केवी लाइन को गिरा दिया गया। हैरानी की बात है कि मात्र 11 मिनट बाद, रात 8.19 बजे, आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई। यह सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि विभागीय अधिकारियों को भी संदेह हुआ। मामले में सबसे पहले सूचना देने वाले लाइनमैन मनीष यादव और 132 केवी उपकेंद्र करमौता पर तैनात ऑपरेटर धर्मेन्द्र राजभर की भूमिका संदेह के घेरे में है। पहले तो धर्मेन्द्र ने 11 केवी के अर्थिंग तार के टूटने की बात कही, लेकिन बाद में अपना बयान बदलकर कहा कि 11 केवी तार गिरा था। जांच में पता चला कि धर्मेन्द्र ने पूर्व संविदाकर्मी कमलेश के माध्यम से यह कार्य करवाया था। विभाग ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए थाना सिकंदरपुर में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली।है जांच कर विधिक करवाई की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।