Grand Arrival of Muni Shri Sam108 Ta Sagar Ji Maharaj in Hazaribagh हजारीबाग में पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महाराजका मंगल प्रवेश, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGrand Arrival of Muni Shri Sam108 Ta Sagar Ji Maharaj in Hazaribagh

हजारीबाग में पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महाराजका मंगल प्रवेश

हजारीबाग में पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। सुबह 6:30 बजे नमन विद्या स्कूल से यात्रा शुरू हुई, जो जैन मंदिर पहुंची। महिलाओं ने रंगोली सजाई और बच्चों ने जैन ध्वज लेकर स्वागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 12 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महाराजका मंगल प्रवेश

हजारीबाग वरीय संवाददाता शंका समाधान प्रणेता पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी महाराज की जन्मभूमि हजारीबाग में मुनि श्री सम108 ता सागर जी महाराज ससंघ का रविवार की सुबह भव्य मंगल प्रवेश नगर में संपन्न हुआ। प्रातः साढे छः बजे नमन विद्या स्कूल से मंगल यात्रा प्रारंभ हुई। विशेश्वर नर्सिंग होम के पास नगर प्रवेश गाजे-बाजे के साथ हुआ। जो पेट्रोल पंप चौक से होते हुए बंगाली कॉलोनी मार्ग से बड़ा बाजार जैन मंदिर पहुंची। जहां मुनिश्री ने प्रथम दर्शन एवं वंदना हुई। नगर के दोनों मंदिरों के बाहर एवं भीतर महिला समाज द्वारा रंगोली से आकर्षक सजावट की गई।बच्चों द्वारा जैन ध्वज लेकर, तथा महिलाओं द्वारा रंगीन स्वागत मशाल, धुएं और रंग-बिरंगी फुलझड़ियों के साथ स्वागत किया गया।

मार्ग में जगह-जगह आरती और पाद प्रक्षालन द्वारा गुरुदेव का आदरपूर्वक स्वागत किया गया। महिलाओं ने चुनड़ी की साड़ी पहनकर भक्ति की अनुपम छटा बिखेरी। कार्यक्रम की शुरुआत में मुनि श्री के मुखारबिंद द्वारा शांति धारा का कार्यक्रम हुआ उसके । महिला समाज की महिलाओं द्वारा मुनिश्री को शास्त्र भेंट अर्पित किया गया।मंच संचालन विजय लुहाड़िया द्वारा किया गया। प्रातः 8:30 बजे बड़म बाजार मंदिर में मुनिश्री के प्रवचन और तत्पश्चात आहारचर्या ।पूज्य मुनिश्री ससंघ का प्रवास बड़ा बाजार स्थित पारस भवन में रहेगा।पूरा नगर इस मंगल अवसर पर भक्ति और पुण्य के रंग में डूबा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।