Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSevere Accident in Katkamsandi Young Man Injured After Motorcycle Crash
सड़क दुघर्टना में युवक घायल
कटकमसांडी में एक युवक वकील भुइंया गंभीर रूप से घायल हो गया। वह हज़ारीबाग से अपने घर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल एक खड़ी वाहन से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने उसे कटकमसांडी सीएचसी भेजा।
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 12 May 2025 01:31 AM

कटकमसांडी। प्रतिनिधि हज़ारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के बहिमर चौक के पास रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल का पहचान वकील भुइयां पिता भुनेश्वर भुइयां कटकमसांडी प्रखंड के डॉटो खुर्द गावं का रहनेवाला है।घायल को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए कटकमसांडी सीएचसी भेज दिया। घायल युवक वकील भुइंया रविवार को हज़ारीबाग़ से कटकमसांडी अपना घर विना नंबर के मोटरसाइकिल से जा रहा था । इसी दौरान वह एक खड़ी वाहन में जाकर टकराया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।