Lion s Club Honors Women Traffic Police on Mother s Day for Their Service and Dedication मदर्स डे पर महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLion s Club Honors Women Traffic Police on Mother s Day for Their Service and Dedication

मदर्स डे पर महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

हजारीबाग में लायंस क्लब ने मातृत्व के सम्मान में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सराहा। कार्यक्रम में उन्हें गुलदस्ते, मिठाई और शॉल देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा कि यह आयोजन उन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 12 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
मदर्स डे पर महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

हजारीबाग नगर प्रतनिधि लायंस क्लब हजारीबाग की स्थानीय इकाई ने शहर के प्रमुख चौराहों और व्यस्त ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। यह आयोजन मातृत्व के व्यापक स्वरूप को सम्मान देने की दृष्टि से किया गया, जिसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया जो न सिर्फ अपने परिवार में मां की भूमिका निभा रही हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, सेवा और सुरक्षा की मिसाल भी पेश कर रही हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गुलदस्ते, मिठाइयां, शॉल देकर उनका सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा, हम हर साल मदर्स डे पर अपने घर की मांओं को सम्मानित करते हैं, लेकिन इस बार हमने उन महिलाओं को धन्यवाद कहना चुना जो घर से बाहर भी मां जैसी जिम्मेदारी निभा रही हैं-कभी सुरक्षा की, कभी अनुशासन की और कभी सहनशीलता की।

यह आयोजन समाज में उनके बहुआयामी योगदान की एक छोटी सी सराहना है।सम्मान पाकर कई महिला पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ट्रैफिक ड्यूटी को थकाऊ और उपेक्षित समझा जाता है, लेकिन इस सम्मान ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि समाज उनकी मेहनत को देख रहा है और सराह रहा है। एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल ने भावुक होते हुए कहा, हम रोज़ ड्यूटी पर आते हैं, कभी धूप में, कभी बारिश में, कभी लोगों की नाराजगी झेलते हैं। पर आज जो प्यार और सम्मान मिला, वो हमारे लिए बेहद खास है। ये पल हमें लंबे समय तक याद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।