Seminar on Realism in Premchand s Stories and Novels at Karnpura College कर्णपुरा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSeminar on Realism in Premchand s Stories and Novels at Karnpura College

कर्णपुरा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

कागांव के कर्णपुरा महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा प्रेमचंद की कहानियों और उपन्यासों में यथार्थवाद पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति जलधर और अध्यक्षता प्रोफेसर कीर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 12 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
कर्णपुरा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

कागांव, प्रतिनिधि कर्णपुरा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद की कहानियों एवं उपन्यासों में यथार्थवाद का चित्रण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कीर्ति नाथ महतो एवं संचालन प्रोफेसर अन्नु कुमारी ने किया । मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ज्योति जलधर थे। उन्होने कहा कि प्रेमचंद हिंदी साहित्य के महान उपन्यास कार, कहानीकार एवं विचारक थे। प्रेमचंद की कहानियों तथा उपन्यासों में यथार्थवाद का सजीव चित्रण मिलता है। उनकी रचनाओं में समाज से जुड़ी समस्याओं को चित्रित किया गया है ।प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कीर्ति नाथ महतो ने कहा की आदर्शोन्मुख यथार्थवाद प्रेमचंद के साहित्य की मुख्य विशेषता है ।प्रेमचंद

की रचनाओं में छुआछूत ,दहेज प्रथा, अनमेल विवाह ,जाति भेद ,विधवा विवाह ,लगान, पराधीनता आदि समस्याओं का मार्मिक चित्रण किया गया है। कार्यक्रम में सुरेश महतो ,फजरुद्दीन अंसारी प्रोफेसर ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, अंबिका कुमारी, निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी , प्राध्यापक लालदेव महतो शहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।