ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण और हरित वृक्ष संस्था ने हजारीबाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य ऊर्जा की कुशलता, बचत के उपायों और ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल की जानकारी प्रदान करना था।...

हजारीबाग वरीय संवाददाता झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण हरित वृक्ष संस्था के सहयोग से एक दिवसीय ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन हजारीबाग के डॉल्फिनो परिसर में लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) उद्योग संघों एवं व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा की कुशलता, बचत के उपायों तथा ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस आयोजन में लगभग 60 उद्यमियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल सचिव राकेश ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में संयुक्त सचिव तारिक अहमद, सदस्य विजय कुमार जैन ने भी अपनी सहभागिता दी और ऊर्जा से संबंधित नीतियों तथा प्रोत्साहनों पर अपने विचार साझा किए।
कार्यशाला का तकनीकी सत्र अत्यंत जानकारीपूर्ण रहा, जिसमें ऊर्जा प्रबंधन विशेषज्ञ जेके व्यास और प्रमाणित ऊर्जा लेखापरीक्षक डॉ चंदन कुमार तिवारी ने ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग, अपव्यय को रोकने के आधुनिक उपायों तथा ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल की कार्यप्रणाली पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार यह मॉडल ऊर्जा की लागत को घटाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हो सकता है। प्रतिभागियों ने इन प्रस्तुतियों को अत्यंत उपयोगी, सरल एवं व्यवहारिक बताया और यह अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। जिससे क्षेत्रीय उद्योगों को नवाचार, ऊर्जा कुशलता तथा हरित विकास की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण एवं हरित वृक्ष संस्था की यह पहल हजारीबाग सहित पूरे झारखंड में ऊर्जा जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। जिससे प्रदेश के लघु और मध्यम उद्यम ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।