Railway Work Disrupts Local Traffic at Bariyoun Bridge Residents Struggle बरियौन रेलवे पुल में कार्य होने से आवा गमन बाधित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRailway Work Disrupts Local Traffic at Bariyoun Bridge Residents Struggle

बरियौन रेलवे पुल में कार्य होने से आवा गमन बाधित

चलकुशा क्षेत्र के बरियौन रेलवे पुल पर रेलवे कार्य के कारण स्थानीय लोगों की आवाजाही में बाधा आ रही है। इस कार्य के चलते बच्चों को स्कूल जाने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे अभिभावक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 12 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बरियौन रेलवे पुल में कार्य होने से आवा गमन बाधित

चलकुशा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियौन रेलवे पुल में रेलवे के द्वारा कार्य किए जाने से क्षेत्र के लोगों को आवा गमन बाधित हो गई है। विदित हो कि रेलवे लाइन के विस्तार का कार्य किया जा रहा है । इसी के तहत बरियौन पुल के पास भी काम चल रहा है। वैकल्पिक रास्ता नही होने से लोग परेशान है। पुल के पास कार्य होने से चलकुशा प्रखंड के लोगों को शादी के समय में सरिया बाजार एवं प्रखंड चौबे ,खरगू पंचायत के लोगों को एक दूसरे तरफ़ आना जाना लगा रहता है। इस पुल का कार्य शुरू होने से आवा गमन पुरी तरह बाधित हो गई है।

वहीं मसकेडीह गांव के बच्चों को विद्यालय जाने आने में पांच किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि इस भीषन गर्मी में पांच किलोमीटर दूरी तय कर विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।