परिवार पर हमला करने पर मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - राघवपुर-सिकन्दरपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर एक परिवार पर हमला हुआ। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा...

निगोही। राघवपुर-सिकन्दरपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। घटना से नाराज विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की। थाना निगोही के राघवपुर-सिकन्दरपुर गांव निवासी श्यामविहारी ने बताया कि, दो दिन पूर्व रात आठ बजे गांव के कुछ लोग दरबाजे के सामने खड़े होकर गालिया दे रहे थे। विरोध किया,तो घर में घुस आए। मारपीट करने के साथ दरबाजा तोड़ दिया। प्रार्थनापत्र देने के बाद भी पुलिस ने जब कार्यवाई नही की, तो रविवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। एसओ को प्रार्थनापत्र देते हुए कार्यवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विहिप के सख्त रूख के बाद पुलिस ने राघवपुर- सिकन्दरपुर गांव के नसरत, इमरान, गट्टू, आरिफ और अजमत के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।