विशुनपुर में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश
डेढ़ महीने से हाकाजांग में मंगेतर के घर रह रहा था जयप्रकाश सिंह डेढ़ महीने से हाकाजांग में मंगेतर के घर रह रहा था जयप्रकाश सिंहडेढ़ महीने से हाकाजांग

विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर थाना क्षेत्र के हाकाजांग गांव के पास जंगल में रविवार को एक युवक का शव सखुआ पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय जयप्रकाश सिंह,पिता बहादुर सिंह लातेहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार जयप्रकाश पिछले डेढ़ महीने से हाकाजांग गांव में अपनी मंगेतर पूजा कुमारी के घर में रह रहा था। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था और वे अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। शनिवार दोपहर जयप्रकाश अचानक घर से निकला और जंगल की ओर चला गया।
देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा,तो खोजबीन शुरू हुई और रविवार को उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि जयप्रकाश की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी। उसे लगातार पेट दर्द की शिकायत रहती थी और वह दवाइयों का सेवन कर रहा था। इधर, विशुनपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।