आपदाओं से बचने के लिए एनडीआरएफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण
आपदाओं से बचने के लिए एनडीआरएफ का एक दिवसीय प्रशिक्षणआपदाओं से बचने के लिए एनडीआरएफ का एक दिवसीय प्रशिक्षणआपदाओं से बचने के लिए एनडीआरएफ का एक दिवसीय

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को पत्थलगड्डा प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में 9 बीएन एनडीआरएफ की टीम ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश्वर कुमार, सिंघानी मुखिया राधिका देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में टीम कमांडर एसआई उदय सिंह व उनके टीम के सदस्यों ने लोगों को प्रशिक्षण में आपदाओं से निपटने के तरीकों की जानकारी दी, जिसमें हृदय घात, बाढ़ और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से बचने के कई तरीके बताए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।
एनडीआरएफ की टीम कमांडर एसआई उदय सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति की मौत चार से छह मिनट बाद ही होती है। वास्तविक मृत्यु के पहले हृदय गति रुकने के चार से छह मिनट के अंदर अगर छाती के ऊपर तीस बार दबाव एवं दो बार श्वास देने की प्रक्रिया को सीपीआर कहते हैं। लोगों की तत्परता और इस तरकीब से लोगों की जाने बचाई जा सकती है। मौके पर प्रखण्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कई कर्मी तथा दर्जनों प्रतिभागी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।