Tragic Death of Mahendra Kumar Das at ABOCP Mines Leads to Demands for Employment for Family ब्लॉक दो परियोजना में कार्यरत कर्मी का ईलाज के दौरान हुई मौत, आश्रित को मिला नियोजन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Death of Mahendra Kumar Das at ABOCP Mines Leads to Demands for Employment for Family

ब्लॉक दो परियोजना में कार्यरत कर्मी का ईलाज के दौरान हुई मौत, आश्रित को मिला नियोजन

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक दो परियोजना में कार्यरत कर्मी का ईलाज के दौरान हुई मौत, आश्रित को मिला नियोजन

बाघमारा। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत एबीओसीपी माइंस परियोजना में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत 41 वर्षीय महेंद्र कुमार दास की मौत रविवार का इलाज के दौरान हो गई। मृतक बीते शुक्रवार से केंद्रीय अस्पताल धनबाद में इलाजरात था। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गत 1 मई को ड्यूटी से घर जाने के क्रम में उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनका लगातार इलाज अस्पताल में चल रहा था। इधर रविवार शाम पांच बजे लाल बंगला स्थित एबीओसीपी परियोजना के पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर मृतक के परिजन एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों ने मृतक का शव रखकर आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग करने लगे।

यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय प्रबंधन को चेतवानी दी की मांग पूरी नहीं हुई तो एबीओसीपी माइंस का परिवहन व उत्खनन कार्य बाधित कर दिया जाएगा। जिसके बाद ब्लॉक दो क्षेत्रीय प्रबंधन ने श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों व मृतक परिजनों से वार्ता की। वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधन ने मृतक महेंद्र कुमार दास की पत्नी बेदी देवी को अनुकंपा के आधार पर तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताते हुए नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही आवश्यक कागजात जमा करने पर स्थाई नियोजन व अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया। वार्ता में एबीओसीपी माइंस के पीओ टीएस चौहान, कार्मिक प्रबंधक पीके झा, यूनियन के गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, उत्तम पांडेय, अकलेश नोनिया, विजय चौहान आदि मौजूद थे। चित्र परिचय-11 कतरास 16 मृतक का फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।