Heat Wave in Dumriyaganj Residents Seek Relief from Scorching Temperatures नलकूप के पानी में नहाकर बच्चों ने लिया गर्मी से राहत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsHeat Wave in Dumriyaganj Residents Seek Relief from Scorching Temperatures

नलकूप के पानी में नहाकर बच्चों ने लिया गर्मी से राहत

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में मई के दूसरे सप्ताह में गर्मी और तपिश बढ़ गई है, जिससे लोग परेशान हैं। तेज धूप और लू ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। बच्चे नलकूप के पानी में नहाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 12 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
नलकूप के पानी में नहाकर बच्चों ने लिया गर्मी से राहत

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। मई माह के दूसरे सप्ताह में गर्मी व तपिश का सितम जारी है, जो हर किसी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। तेज धूप के साथ चल रही लू ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। गर्मी और तपिश से पशु-पक्षियों का भी हाल खराब है। इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। डुमरियागंज क्षेत्र के एकघरवा गांव में बच्चे नलकूप से भरे पानी में नहाकर गर्मी से राहत पाने में जुटे रहे। डुमरियागंज क्षेत्र में रविवार को तेज धूप और गर्मी से सड़कों व गांव की गलियों में चहल पहल कम थी।

लोग मजबूरी में आवागमन के लिए बाहर निकले। सुबह से ही तपती धूप व गर्मी से लोग घरों में ही दुबक रहे, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिल रही है। पंखा व कूलर भी गर्म हवा फेंक रहा है। एकघरवा गांव में लगे नलकूप से खेतों व खाई में पानी भरकर पूरा दिन नहाने का सिलसिला चलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।