नव विवाहिता पत्नी को मायके छोड़ने गया लोदना के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
लोदना ओपी क्षेत्र के मनीष चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बाद लौट रहे थे। घटना एनएच दो पर हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर हुई। मनीष चौहान की शादी 29 अप्रैल को हुई...

अलकडीहा। लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना बारह नम्बर निवासी मनीष चौहान (25) निरसा में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। जबकि एनएस लोदना में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक दो भाई में छोटा था। बताया जाता है कि मृतक मनीष चौहान की शादी 29 अप्रैल को बंगाल के आसनसोल स्थित राधे राधेपुर में हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में रविवार को निरसा में घटना हो गई। मृतक मनीष चौहान के बड़ा भाई रवि चौहान है व बहन पूजा कुमारी के अलावा मां है।
सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि पिता सीताराम चौहान का पूर्व में निधन हो चुका है। निरसा पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने एनएच टू रोड पर रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे मैथन से धनबाद जाने वाले लेन में दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे आसनसोल से लोदना जा रहे बाईक सवार मनीष चौहान की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाईक सवार को चोटे आयी। वह भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।