Tragic Road Accident Claims Life of Newlywed Man in Nirsa नव विवाहिता पत्नी को मायके छोड़ने गया लोदना के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident Claims Life of Newlywed Man in Nirsa

नव विवाहिता पत्नी को मायके छोड़ने गया लोदना के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

लोदना ओपी क्षेत्र के मनीष चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बाद लौट रहे थे। घटना एनएच दो पर हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर हुई। मनीष चौहान की शादी 29 अप्रैल को हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
नव विवाहिता पत्नी को मायके छोड़ने गया लोदना के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

अलकडीहा। लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना बारह नम्बर निवासी मनीष चौहान (25) निरसा में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। जबकि एनएस लोदना में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक दो भाई में छोटा था। बताया जाता है कि मृतक मनीष चौहान की शादी 29 अप्रैल को बंगाल के आसनसोल स्थित राधे राधेपुर में हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में रविवार को निरसा में घटना हो गई। मृतक मनीष चौहान के बड़ा भाई रवि चौहान है व बहन पूजा कुमारी के अलावा मां है।

सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि पिता सीताराम चौहान का पूर्व में निधन हो चुका है। निरसा पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने एनएच टू रोड पर रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे मैथन से धनबाद जाने वाले लेन में दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे आसनसोल से लोदना जा रहे बाईक सवार मनीष चौहान की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाईक सवार को चोटे आयी। वह भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।