दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ रि

दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना रजबपुर के गांव आरिफपुर निवासी संतराम ने अपनी बेटी सोनम की शादी वर्ष 2021 में क्षेत्र के गांव मझौला निवासी सुमित के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दहेज कम लगने को लेकर ससुराल ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने 25 अक्टूबर को ससुराल ने विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता के घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी तो ससुराल व मायके वालों के बीच इस बात को लेकर समझौता हो गया था लेकिन इस बाद भी ससुराल वालों ने 10 अप्रैल को विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस मामले में पति सुमित, ससुर अजयवीर सिंह, सास पम्मी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।